
भारत की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश में सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने इसका जवाब पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के ज़रिए दिया। इस जवाबी कार्रवाई में 6 से 7 मई की रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
हालांकि पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कोई सैन्य जवाब नहीं दिया गया है, लेकिन भारत ने हर संभावित खतरे के मद्देनजर पूरी तैयारी कर ली है। इसी को देखते हुए सरकार ने एहतियात के तौर पर देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 18 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
इन 18 एयरपोर्ट्स में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई हवाई अड्डे शामिल हैं। श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला, जामनगर और भुज जैसे एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से किसी भी पलटवार की स्थिति में आम नागरिकों और एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा प्राथमिकता है।
430 उड़ानें हुईं रद्द, सबसे ज्यादा असर इंडिगो पर
एयरपोर्ट्स बंद होने से हवाई सेवाओं पर सीधा असर पड़ा है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के मुताबिक अब तक 430 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा 160 उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस की रही हैं। एयर इंडिया ने भी अपनी कई उड़ानों को रद्द किया है और यात्रियों के लिए विशेष सुविधा की घोषणा की है।
एयर इंडिया की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए 10 मई की सुबह 5:29 बजे तक की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। यात्रियों को टिकट कैंसिल या री-शेड्यूल कराने के लिए किसी भी तरह की अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी।
एयरलाइंस की यात्रियों को सलाह – पहले अपडेट लें
इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर यात्रियों को सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें। मौजूदा हालात को देखते हुए उड़ानें कभी भी रद्द या विलंबित की जा सकती हैं।
स्पाइसजेट ने भी बयान जारी कर बताया कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर जैसे उत्तरी भारत के शहरों में हवाई अड्डे अगली सूचना तक बंद रहेंगे। इस कारण से फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित हो सकते हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट से 35 उड़ानें रद्द
देश के सबसे व्यस्त इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली से भी उड़ानों पर असर पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की सुबह 12 बजे तक यहां से 35 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं, जिनमें 4 इंटरनेशनल उड़ानें भी शामिल थीं।
अकासा एयर और अन्य कंपनियों ने भी जारी किया अलर्ट
अकासा एयर ने भी अपने यात्रियों को अलर्ट करते हुए बताया कि श्रीनगर के लिए और वहां से सभी उड़ानें मौजूदा स्थिति को देखते हुए रद्द कर दी गई हैं। अन्य कंपनियों ने भी यात्रियों से लगातार अपडेट रहने और वेबसाइट या कस्टमर केयर से संपर्क में रहने की अपील की है।
देश हाई अलर्ट पर
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद भले ही पाकिस्तान की ओर से सीधे पलटवार की बात न कही गई हो, लेकिन भारत किसी भी संभावना को हल्के में नहीं ले रहा है। एयरपोर्ट्स बंद करना और उड़ानों को रद्द करना इसी रणनीतिक सतर्कता का हिस्सा है। सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की भी अपील की है।
मौजूदा हालातों में यह साफ है कि भारत पूरी तरह अलर्ट मोड में है और हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।