Class 10th VVI Hindi Questaion 2023 ; बिहार बोर्ड में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण हिंदी Questaion , जल्द देखें इस Questaion को
Class 10th VVI Hindi Questaion 2023 ;- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले बिहार बोर्ड में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण हिंदी Subjective Questaion के बारे मे तो दोस्तों अगर आप भी इसी बार बिहार बोर्ड 10th का Exam देने वाले हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप सभी हिन्दी का Most VVI Subjective Questaion को आप आसानी से जान सकते हैं।
Q. कुशल व्यक्ति या सक्षम श्रमिक समाज का निर्माण करने के लिए क्या आवश्यक है ?
Ans ;- कुशल व्यक्ति या सक्षम श्रमिक समाज का निर्माण करने के लिए यह आवश्यक है कि हम व्यक्तियों की क्षमता इस सीमा तक विकसित करें जिससे वह अपने पैसा या का आज का चुनाव से निकल सके ।
Q. धर्मों की दृष्टि से भारत का क्या महत्व है ?
Ans;- भारत प्राचीन काल से ही धार्मिक विकास का केंद्र रहा है । यहां धर्म के वास्तविक उद्भव उसके प्राकृतिक विकास तथा उसके अपरिहार्य श्रीमान रूप का प्रत्यक्ष परिचय मिलता है भारत वैदिक धर्म की भूमि है बौद्ध धर्म की यह जन्म भूमि है आज भी यहां नित्य नए मत माता मंत्र प्रकट एवं विकसित होते हैं इसी तरह से भारत धार्मिक क्षेत्र में विश्व को आलोकित करने वाला एक महत्वपूर्ण देश है ।
Class 10th VVI Hindi Questaion 2023
Q. देवनागरी लिपि के अक्षरों में स्थिरता कैसे आई ?
Ans;- करीब 2 सदी पहले पहली बार देवनागरी लिपि के टाइप बनए और इसमें पुस्तके छपने लगी इस प्रकार ही देवनागरी लिपि के अक्षरों में स्थिरता आई है ।
Q. गांधीजी बढ़िया शिक्षा किसे कहते हैं ?
Ans;- गांधीजी बढ़िया शिक्षा और हिंसक प्रतिरोध को कहते हैं यह शिक्षा अक्षर ज्ञान से पहले मिलना चाहिए ।
Q. कवि की दृष्टि में आज के देवता कौन है और वह कहां मिलेंगे ?
Ans;- कवि की दृष्टि में आज के देवता कवि ने भारतीय प्रजा जो खून पसीना बहा कर देश हित का कार्य करती है जिसके बल पर देश में सुख संपदा स्थापित होता है जैसे – किसान मजदूर जो स्वयं आहूत होकर देश को सुखी बनाते हैं उसी को कभी की दृष्टि में आज का देवता माना जाता है ।
Class 10th VVI Hindi Questaion 2023
Q. किस तरह समाजवाद हमारी राष्ट्रीय आवश्यकता है ? इस प्रसंग में लेखक के विचारों पर प्रकाश डालें ।
Ans ; – लेखक के अनुसार पूंजीवादी व्यवस्था में शक्ति का अप अव्य होता है देश के साधनों का सबसे अच्छा उपयोग समाजवादी व्यवस्था में ही संभव है अनेक छोटे-बड़े लास्ट समाजवादी व्यवस्था कायम करने के बाद पहले की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली हो गए भारत की राष्ट्रीय क्षमता का पूर्ण विकास समाजवादी व्यवस्था में ही संभव है वास्तव में समाजवाद हमारी राष्ट्रीय आवश्यकता है ।
Q. सीता का चरित्र चित्रण करें ?
Ans ;- सीता एक विधवा सहिष्णु महिला थी वह बहुओं की विषाक्त बातों का कभी उत्तर नहीं देती वह अपने हृदय को पत्थर कर अपने ही घर में विराना बनकर चाह रही थी बेटों ने उसे एक 1 महीने पाली पर रख तो वह कुछ नहीं बोली पर जब उसे ₹50 प्रतिमाह देने की बात बेटों ने बिना उससे राय लिए ही तय कर ली तो उसका स्वाभिमान जगह और वह घर से निकल पड़ी । इस प्रकार सीता सुख दुख में रहने वाले शांत प्रकृति की स्वाभिमानी और दृढ़ निश्चय प्रवृत्ति की महिला थी ।
Q. मेरे बिना तुम प्रभु कविता के आधार पर भक्त और भगवान के बीच के संबंध को सत्यापित करें ?
Ans ;- प्रस्तुत कविता में कहा गया है कि बिना भक्तों के भगवान भी एकाकी और निरोप आए हैं उनकी भगवता भी भक्तों की सत्ता पर ही निर्भर करती है व्यक्ति और विराट सत्य एक दूसरे पर निर्भर है भगवान जल है तो भक्त जल पात्र हैं भगवान के लिए भक्तों मदिरा है बिना भक्तों के भगवान रह नहीं सकते भक्त ही भगवान का सब कुछ है
और भक्तों के लिए भगवान सब कुछ हैं ब्राह्मण को साकार करने वाले जीव होते हैं और जीव जब ग्राम में खो जाता है तब वह परमानंद में डूब जाता है भक्तों की भक्ति को पाकर परमात्मा आनंदित होता है और परमात्मा को प्राप्त करके भक्त परमानंद को प्राप्त करता है यही संबंध भक्त और भगवान के बीच है ।
Class 10th VVI Hindi Questaion 2023
Q. शब्दार्थ स्पष्ट कीजिए ।
मैं तुम्हारा व्यस्त हूं , तुम्हारी वृत्ति हूं
मुझे खोकर तुम अपना अर्थ खो बैठोगे ? ,
Ans ;- प्रस्तुत पद में कवि ने भक्तों को भगवान की असीमता माना है भगवान का वास्तविक स्वरूप भक्तों में है भक्त भगवान का सब कुछ है भगवान का रूप वेश रंग का सब भक्तों में निहित है भक्तों के माध्यम से ही भगवान को जाना जा सकता है उनके अस्तित्व को अनुभूति की जा सकती है कवि कहता है कि हे भगवान मेरा अस्तित्व ही तुम्हारी पहचान है मैं ही नहीं रहूंगा तो तुम्हारी पहचान भी नहीं होगी अर्थात भक्तों से अलग रह कर भक्तों को खोकर भगवान भी अपना अर्थ अपना मतलब अपनी पहचान खो देंगे भक्तों के बिना भगवान ही कल्पना नहीं की जा सकती है ।
आपको हमने इस आर्टिकल में कुछ महत्वपूर्ण बिहार बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों को दिया है अगर आप और भी किसी विषय का महत्वपूर्ण Questaion ओं को अगर आप जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट Newstaklive.com को रोजाना विजिट करते रहिएगा
जिससे कि आपको कोई भी विषय का Objective,Subjective , Questaion Answer आप तक आसानी से पहुंच सके और इसी तरह हमारे और भी आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपको सभी जानकारियां मिल सके तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!!
Class 10th VVI Hindi Questaion 2023 | click here |
Home page | click here |
Notification | click here |