आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हर राज्य में बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन दिल्ली में कभी भी सीटें जीतने को लेकर बड़ा नारा नहीं दिया। मान ने यह बात दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में ‘आप’ उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित रोड शो को संबोधित करते हुए कही।
नफरत की राजनीति बनाम विकास की राजनीति
मान ने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं को यह तय करना है कि कौन सी पार्टी नफरत की राजनीति नहीं करती और कौन से उम्मीदवार जनता के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अच्छे उम्मीदवारों का चयन करें, जो उनके जीवन को बेहतर बना सकें।
‘आप’ की राष्ट्रीय पहचान
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार है, और चंडीगढ़, जालंधर तथा पटियाला में भी आम आदमी पार्टी के मेयर काम कर रहे हैं। अब ‘आप’ एक राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है, जिसका प्रभाव गुजरात और गोवा जैसे राज्यों में भी है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, मुफ्त बिजली और अच्छे स्कूल बनाने के कार्य दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने किए, और अब यही मॉडल पंजाब में भी लागू किया जा रहा है।
पंजाब में हुए सुधार
मान ने बताया कि पंजाब में 850 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं, जहां लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार किया गया है, और अब उन स्कूलों के छात्र जेईई, आईआईटी और मेडिकल परीक्षाएं पास कर रहे हैं। ये वे बच्चे हैं, जिनके माता-पिता बेहद गरीब परिवारों से आते हैं।
भाजपा पर तीखा हमला
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, ‘आप’ रोजगार और विकास की बात करती है। पंजाब में ‘आप’ सरकार ने 50,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने चुनावी गारंटी देने का काम शुरू किया, जिससे भाजपा और कांग्रेस ने भी गारंटी देने की नक़ल करनी शुरू कर दी।
दमन के बावजूद ‘आप’ का हौसला बरकरार
भगवंत मान ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली में अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाने वालों को जेल में डाल दिया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भी जेल भेजा गया, लेकिन उनकी सोच को भाजपा कैद नहीं कर सकी।
दिल्ली में ‘आप’ सरकार की वापसी
मान ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है और अब केवल औपचारिकता ही बाकी है।
भगवंत मान ने अपने संबोधन में विकास और जनता के हितों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने जनता से अपील की कि वे नफरत और धर्म की राजनीति करने वालों को नकारकर विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करने वाली पार्टी को चुनें। उन्होंने भरोसा जताया कि दिल्ली में ‘आप’ सरकार की वापसी होगी।