![5235346](https://newstaklive.com/wp-content/uploads/2025/02/5235346.jpg)
आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने संसद में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की गिरती हालत, महंगाई, और रुपये की कमजोरी को लेकर सरकार को घेरा।
भारतीय रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे कमजोर
सांसद मीत हेयर ने भारतीय रुपये के लगातार गिरते मूल्य पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सबसे कमजोर स्तर पर पहुंच गया है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि “मोदी जी, अब कहां है भारतीय रुपये की इज्जत?”
महंगाई और आम आदमी पर बोझ
उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है, जिससे आम लोगों का जीवन मुश्किल होता जा रहा है। खाने-पीने की चीजों, गैस, पेट्रोल और अन्य जरूरी सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं, जबकि आमदनी उतनी तेजी से नहीं बढ़ रही।
AI के लिए सिर्फ 500 करोड़?
सांसद हेयर ने सरकार द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए महज 500 करोड़ रुपये के मामूली बजट पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जब दुनिया AI में अरबों डॉलर का निवेश कर रही है, तब भारत इस क्षेत्र में पिछड़ता नजर आ रहा है।
पंजाब के किसानों और उद्योगों से भेदभाव?
हेयर ने पंजाब के किसानों और उद्योगों के साथ हो रहे भेदभाव पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पंजाब की कृषि और उद्योग नीति के साथ न्याय नहीं कर रही और राज्य के किसानों की अनदेखी की जा रही है।
सरकार को देना होगा जवाब
सांसद मीत हेयर ने कहा कि सरकार को इन सवालों का जवाब देना चाहिए, क्योंकि देश की आर्थिक स्थिति, रुपया, महंगाई और कृषि क्षेत्र की हालत पर सिर्फ बयानबाजी नहीं, ठोस कदम उठाने की जरूरत है।