
होली के मौके पर पंजाब सरकार ने राज्य के उद्योगपतियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (OTS) की अधिसूचना जारी कर दी है, जो कि पिछली 3 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में मंजूर की गई थी।
कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह की घोषणा
कैबिनेट मंत्री प्रो. तरुणप्रीत सिंह सोंधू ने सभी उद्योगपतियों को होली की बधाई देते हुए इस खुशखबरी को साझा किया। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार राज्य के उद्योगपतियों के हित में फैसले ले रही है और यह स्कीम उसी दिशा में उठाया गया एक और बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के उद्योगपतियों के साथ बैठकें करके उनकी समस्याओं को समझा था।
पुराने विवाद सुलझाने की कोशिश
इन बैठकों में सबसे बड़ा मुद्दा पी.एस.आई.ई.सी (PSIEC) के इंडस्ट्रियल प्लॉट्स से जुड़ा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का था। कई उद्योगपति सालों से अपनी जमीन से जुड़ी समस्याओं का हल चाहते थे, लेकिन अब तक किसी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंधू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिसने कैबिनेट बैठक में स्कीम को मंजूरी दी और सिर्फ 10 दिनों में इसकी अधिसूचना जारी कर दी।
उद्योगपतियों को मिलेगा लाभ
इस स्कीम के लागू होने से करीब 30-40 सालों से लंबित मामलों का निपटारा हो सकेगा। जिन उद्योगपतियों के पी.एस.आई.ई.सी. (Punjab Small Industries & Export Corporation) के प्लॉट को लेकर विवाद था, उन्हें अब राहत मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि अब उद्योगपतियों को सरकार के पास जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि सरकार खुद उनके पास पहुंचेगी और बिना किसी परेशानी के उनके प्लॉट से जुड़े मसले सुलझाएगी।
उद्योगों के विकास पर सरकार का जोर
सरकार ने इस योजना को होली के शुभ अवसर पर लागू कर उद्योगपतियों के लिए उत्सव का उपहार बताया है। उन्होंने कहा कि यह पिछले 30-40 सालों से लंबित मुद्दा था, जिसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने हल करने का बीड़ा उठाया है।
अब उद्योगपतियों को अपने प्लॉट से जुड़े किसी भी दस्तावेज को लेकर चिंता नहीं करनी पड़ेगी और वे आसानी से अपनी जमीन का मालिकाना हक हासिल कर सकेंगे। इस योजना से पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, नई कंपनियों को सुविधा मिलेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह व्यापारियों और उद्योगपतियों की मदद के लिए हमेशा तैयार है और अब सरकार ही उनके पास जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। इस फैसले से पंजाब में व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक प्रगति को रफ्तार मिलेगी।
उद्योगपतियों ने जताया आभार
उद्योगपतियों ने इस योजना का स्वागत किया और मुख्यमंत्री भगवंत मान व उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने हमारी समस्याओं को गंभीरता से लिया है और इतने कम समय में समाधान भी निकाला है। इससे पंजाब में कारोबार करना आसान होगा और नए निवेशक भी आएंगे।
होली के मौके पर सरकार की यह सौगात निश्चित रूप से उद्योग जगत के लिए खुशखबरी लेकर आई है। इससे पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, व्यापारियों की समस्याएं हल होंगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।