
आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, जिसे चेपॉक स्टेडियम भी कहा जाता है, में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले हार चुकी हैं, ऐसे में आज की टक्कर बेहद अहम मानी जा रही है।
जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ा झटका ये है कि टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट लगने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में एक बार फिर फैंस को एमएस धोनी की कप्तानी देखने को मिलेगी। धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम पहले भी कई बार कमाल कर चुकी है।
चेपॉक की पिच कैसी होगी?
चेपॉक की पिच को आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मुफीद माना जाता है। हालांकि इस सीजन में पिच का मिजाज थोड़ा बदला नजर आया है, फिर भी स्पिन गेंदबाजों को यहां मदद मिल सकती है। अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर करीब 164 रन रहा है। इस सीजन में इस मैदान पर स्कोर का पीछा करना कठिन रहा है, क्योंकि टीमें पहले बल्लेबाजी करके 180 के करीब रन बनाकर आसानी से मैच जीत चुकी हैं।
कोलकाता की टीम अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकती है। माना जा रहा है कि स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली को चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है ताकि स्पिन का फायदा उठाया जा सके।
अब तक का आमना-सामना – किसका पलड़ा भारी?
चेन्नई और कोलकाता के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 19 मैच CSK ने जीते हैं जबकि केकेआर को सिर्फ 10 बार जीत मिली है। एक मुकाबला रद्द भी हुआ है। अगर पिछले 10 मैचों पर नजर डालें तो CSK ने 7 बार जीत दर्ज की है, वहीं KKR को सिर्फ 3 बार ही जीत मिली है।
हालांकि इस सीजन चेन्नई अपने घरेलू मैदान पर अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। ऊपर से गायकवाड़ की गैरमौजूदगी से टीम को बड़ा झटका लगा है। वहीं KKR अगर अपने प्लान के अनुसार खेलती है तो वो इस बार चेन्नई को उन्हीं के घर में हराने का दम रखती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन – CSK vs KKR
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
रचिन रवींद्र
डेवोन कॉनवे
राहुल त्रिपाठी
विजय शंकर
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (कप्तान)
रविचंद्रन अश्विन
नूर अहमद
मुकेश चौधरी
खलील अहमद
मथीशा पथिराना
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
क्विंटन डी कॉक
सुनील नरेन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
वेंकटेश अय्यर
रिंकू सिंह
आंद्रे रसेल
रमनदीप सिंह
हर्षित राणा
स्पेन्सर जॉनसन / मोईन अली
वैभव अरोड़ा
वरुण चक्रवर्ती
आज का मुकाबला रोमांच से भरपूर होने वाला है। एक ओर धोनी की कप्तानी, दूसरी ओर कोलकाता की मजबूत फॉर्म – देखना दिलचस्प होगा कि किस टीम को जीत मिलती है।