
आईपीएल 2025 के एकतरफा मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके ही होम ग्राउंड पर करारी शिकस्त दी। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में KKR ने CSK को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
CSK की कमज़ोर बल्लेबाज़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत से ही लड़खड़ाहट दिखी। पावरप्ले में ही टीम ने अपने अहम विकेट गंवा दिए। कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका। सिर्फ शिवम दुबे ने कुछ हद तक मोर्चा संभालते हुए 31 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज़ बिखरते चले गए और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 103 रन ही बना सकी।
KKR की गेंदबाज़ी कमाल की रही, खासकर सुनील नारायण ने। उन्होंने सिर्फ रन रोके ही नहीं बल्कि 3 विकेट भी अपने नाम किए और चेन्नई की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी।
नारायण ने बल्ले से भी किया धमाका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत तेज़ रही। खास बात यह रही कि गेंद से कहर बरपाने वाले सुनील नारायण ने बल्ले से भी तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में 44 रन ठोक दिए। उनके अलावा फिल साल्ट और श्रेयस अय्यर ने भी बढ़िया योगदान दिया।
कोलकाता ने सिर्फ 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और यह जीत बहुत ही एकतरफा साबित हुई।
चेन्नई की पांचवीं लगातार हार
इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार पांचवीं हार रही। फैंस और टीम दोनों के लिए यह एक बड़ा झटका है। जहां एक समय टीम को प्लेऑफ का दावेदार माना जा रहा था, वहीं अब उनकी स्थिति अंक तालिका में निचले पायदान पर पहुंचती जा रही है।
सुनील नारायण – मैन ऑफ द मैच
अपने ऑलराउंड प्रदर्शन (3 विकेट और 44 रन) के लिए सुनील नारायण को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने मैच के बाद कहा कि, “मुझे चेपॉक की पिच पर खेलने में हमेशा मजा आता है। गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में अच्छा करना हमेशा खास होता है।”
—
क्या चेन्नई वापसी कर पाएगी?
अब सवाल ये है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी की टीम इस खराब फॉर्म से उबर पाएगी? आने वाले मुकाबले बेहद अहम होंगे और टीम को अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करना होगा।