
आईपीएल 2025 का रोमांच अब अपने जोश पर है और इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहम मुकाबले में उतरेगी। दिल्ली की टीम इस मुकाबले में पिछली हार को पीछे छोड़कर जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे अक्षर पटेल की अगुवाई में टीम ने लगातार चार मुकाबले जीतकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार से टीम अंक तालिका में पहले स्थान से फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गई है।
दिल्ली को करुण नायर से उम्मीदें
मुंबई के खिलाफ दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेटर करुण नायर ने डेब्यू करते हुए धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने महज 40 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली। एक समय दिल्ली का स्कोर 11वें ओवर तक एक विकेट पर 119 रन था, लेकिन इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और मात्र 74 रन के अंदर अपनी बाकी 9 विकेट गंवा दीं। खास बात यह रही कि अंतिम ओवर की तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाज़ रनआउट हो गए। दिल्ली को यह मुकाबला 12 रनों से गंवाना पड़ा।
अब दिल्ली के पास हार का ग़म करने का समय नहीं है क्योंकि महज दो दिन बाद उन्हें राजस्थान के खिलाफ एक और कड़ी टक्कर देनी है।
स्पिनरों से उम्मीद
पिछले मैच में हार के बावजूद दिल्ली के स्पिन गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। कुलदीप यादव और 20 साल के युवा स्पिनर विप्राज निगम ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि कप्तान अक्षर पटेल अभी तक विकेट के लिहाज से फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने 6 मैचों में 14 ओवर किए हैं, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके हैं और प्रति ओवर 10 से ज़्यादा रन दिए हैं।
बल्लेबाज़ी में उतार-चढ़ाव
दिल्ली की बल्लेबाज़ी में निरंतरता की कमी दिखी है। पिछले सीजन में आक्रामक बल्लेबाज़ी करने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्क इस बार फॉर्म में नहीं हैं और अब तक केवल 46 रन ही बना सके हैं। फाफ डू प्लेसिस चोट के चलते बाहर हैं, और करुण नायर की जगह टीम में स्थायी मानी जा रही है। मध्यक्रम में केएल राहुल अब तक संतुलन बनाए हुए हैं, जिनका साथ दे रहे हैं ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा और निगम।
राजस्थान रॉयल्स की चुनौती
राजस्थान की टीम फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। 6 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है। कप्तान संजू सैमसन अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। यशस्वी जायसवाल ने पिछले मैच में RCB के खिलाफ अर्धशतक ज़रूर लगाया था, लेकिन उससे पहले वे भी लगातार फ्लॉप रहे हैं। वहीं रियान पराग और ध्रुव जुरेल भी बल्ले से प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं।
राजस्थान की गेंदबाज़ी भी चिंता का विषय बनी हुई है। जोफ्रा आर्चर महंगे साबित हुए हैं और संदीप शर्मा को छोड़कर कोई गेंदबाज़ रन रोकने में कामयाब नहीं रहा।
नज़रें होंगी रणनीति और प्रदर्शन पर
इस मुकाबले में दिल्ली के लिए अपनी स्पिन जोड़ी पर भरोसा होगा, जबकि राजस्थान को बल्लेबाज़ी में स्थिरता लाने की जरूरत है। दोनों ही टीमें जीत के लिए बेताब हैं, लेकिन किसका पलड़ा भारी रहेगा, यह तो मुकाबले के दिन ही तय होगा।