पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को अचानक उस जगह पर पहुंच गईं जहां डॉक्टर पिछले एक महीने से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। ममता बनर्जी के इस कदम से और नरम तेवर ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ-साथ सभी को चौंका दिया। अबतक इस मांमले को लेकर सख्त लहजा अपनाने वालीं ममता बनर्जी के तेवर बदले नजर आ रहे थे। डॉक्टर लगातार नारेबाजी कर रहे थे तो ममता बनर्जी ने बंगाली में अपील करते हुए कहा कि प्लीज मुझे, 5 मिनट सुन लीजिए। फिर नारे लगाइए।
आपकी दीदी बनकर आई हूं, आपकी सीएम नहीं
ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से कहा, कि ‘मैं यहां आपकी ‘दीदी’ बनकर आई हूं, आपकी सीएम नहीं’ और अपील कर रही हूं कि आप लोग काम पर लौटें। आपकी सारी समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं आप लोगों को मजबूर नहीं कर सकती। मैं केवल आपसे अपील कर सकती हूं। जब सीपीआईएम सत्ता में थी तो मैंने 26 दिनों तक भूख हड़ताल की थी। यह मेरा आखिरी प्रयास है. मैं वादा करती हूं कि कोई अन्याय नहीं होगा। यह यूपी नहीं है। आप लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।