चंडीगढ़, 10, अक्टूबर- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही प्रदेश में लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता हट गई है।
अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना जारी की गई है, जिसकी एक-एक प्रति भारत सरकार के कैबिनेट सचिव राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली, मुख्य सचिव हरियाणा और मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा को आवश्यक सूचनार्थ भेजी गई है।
क्या होती है आदर्श आचार संहिता?
आदर्श आचार संहिता को राजनीतिक दलों की सहमति से तैयार किया गया है। सभी दलों ने आचार संहिता के सिद्धांतों, मानकों के अक्षरश: पालन करने की सहमति दी है। खास बात यह है कि आदर्श आचार संहिता किसी कानून के तहत नहीं बनी है। यह सिर्फ सहमति पर बनी है।