हरियाणा सरकार ने राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित करने की मंजूरी दे दी है। ख़बरों की मानें तो यह फैसला हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के पत्र के बाद मानव संसाधन विभाग की बैठक में लिया गया है। CET के लिए 31 दिसंबर तक की समय सीमा तय की गई है। इससे ग्रुप C और D के लगभग 54,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी।
खबर ये भी है कि मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से कर्मचारी चयन आयोग को अभी यह पत्र भेजा जाना है, लेकिन यह तय लग रहा है कि चाहे संशोधन के साथ हो या बिना संशोधन, CET आगामी 31 दिसंबर तक हो जाएगा।
अभी तक ग्रुप-C और D का एक-एक बार हुआ CET हरियाणा में अभी तक ग्रुप C और ग्रुप D का एक-एक बार CET हुआ है। इसके आधार पर TGT को छोड़कर ग्रुप C की लगभग 40 हजार और ग्रुप D की लगभग 14 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होनी है। इनमें से ग्रुप C के लगभग 13 हजार और ग्रुप D के लगभग 4 हजार पदों के लिए रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है।