पंचकूला के मोरनी के नजदीक टिककर ताल के पास बच्चों से भरी एक बस हुई हादसाग्रस्त।
जानकारी के अनुसार ड्राइवर द्वारा तेज गति से बस चलाने के चलते हुए हादसा।
घायलों को रेस्क्यू कर बह्यर निकाला जा रहा है।
सेक्टर 6 अस्पताल में करवाया जाएगा भर्ती।
ड्राइवर गंभीर रूप से घायल।
पंचकूला के मोरनी हिल्स में टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास जिले के बाहर से आई हुई बच्चों की बस पलट गई।