पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को दिल्ली के गांधी नगर और घोंडा विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और ‘आप’ की उपलब्धियां गिनाईं।
‘कांग्रेस टाइम वेस्ट है’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा, “कांग्रेस का काम सिर्फ समय बर्बाद करना है। इनका शून्य का रिकॉर्ड इस बार भी कायम रहेगा। राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जहां रहते हैं, वहां के विधायक अरविंद केजरीवाल हैं। इनके माली और रसोइये भी शायद इन्हें वोट नहीं देते होंगे।”
‘बीजेपी गाली-गलौज वाली पार्टी’
बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी के नेताओं को बोलना ही नहीं आता, इसलिए वे गाली-गलौज करते हैं। इनके नेता चुनाव जीतने के लिए जूते, कैश, जैकेट और सोने की चेन सरेआम बांट रहे हैं। इन्हें लगता है कि दिल्ली के लोगों को खरीदा जा सकता है, लेकिन दिल्ली के लोग स्याने हैं। वे बिकने वाले नहीं हैं।”
मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “मोदी जी दूसरों को ‘आप-दा’ (आपदा) कहते हैं। पहले अपना ध्यान दें। बीजेपी समाज को बांटने का काम करती है। वे कभी विकास की बात नहीं करते।”
‘आप’ ने काम की राजनीति की’
भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “आप ने दिल्ली में काम की राजनीति की है। स्कूलों की हालत सुधारी, स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कीं, बिजली-पानी मुफ्त किया और महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री कर दी। यही मॉडल हमने पंजाब में भी अपनाया।”
उन्होंने बताया कि पंजाब में ‘आप’ सरकार ने 850 मोहल्ला क्लीनिक बनाए और 50 हजार युवाओं को नौकरियां दीं। मान ने कहा, “एक दीये से दूसरे दीये को ज्योत मिलती है। अगर आप हमें मौका देंगे, तो आपके दुख-दर्द को समझेंगे और उनके समाधान के लिए काम करेंगे।”
‘पांच फरवरी को फैसला करें’
अपने संबोधन के अंत में भगवंत मान ने जनता से अपील करते हुए कहा, “पांच फरवरी को आपको यह तय करना है कि अगले पांच साल के लिए आपके परिवार और बच्चों की किस्मत किसके हाथ में होगी। आपसे आग्रह है कि उन लोगों को चुनें जो आपकी भलाई और विकास के लिए काम करें।”
दिल्ली के चुनावी माहौल में भगवंत मान के इस रोड शो ने जनता के बीच उत्साह बढ़ा दिया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी अपील कितना असर डालती है।