
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। लगातार चौथे दिन पंजाब पर हमले हुए हैं। शनिवार सुबह पठानकोट में फिर से फायरिंग शुरू हो गई। इससे पहले करीब 55 मिनट तक लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई देती रहीं। बताया गया है कि पाकिस्तान की ओर से मिसाइलें और बम दागे गए, जिससे इलाक़े में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा की दृष्टि से वहां सभी दुकानें बंद करवा दी गई हैं और पुलिस लगातार माइक से लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। माहौल पूरी तरह कर्फ्यू जैसा हो गया है।
फिरोज़पुर, बठिंडा, अमृतसर और फाज़िल्का में सायरन
केवल पठानकोट ही नहीं, बल्कि पंजाब के और भी कई इलाकों में सायरन बजाए गए हैं। फिरोज़पुर की डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि लोग घरों से बाहर न निकलें और खिड़कियों से भी दूर रहें। सुबह जालंधर में भी 8 बजे के करीब धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। आदमपुर एयरबेस के पास करीब 15 मिनट तक धमाकों की गूंज सुनाई दी। एक मिसाइल नाहला गांव के पास गिरी, लेकिन सौभाग्यवश कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
कई शहरों में बाजार बंद, सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले
हालात को देखते हुए जालंधर, आदमपुर, फिरोज़पुर और कपूरथला के बाज़ार भी बंद कर दिए गए हैं। लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है। प्रशासन ने साफ कहा है कि सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले रहेंगे ताकि ज़रूरतमंदों को दवाइयां मिलती रहें।
लोगों को चेतावनी – ड्रोन या मिसाइल का मलबा दिखे तो दूर रहें
जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि अगर किसी को आसपास ड्रोन क्रैश होता दिखाई दे, तो उसके पास जाने की कोशिश न करें। धमाके से नुकसान हो सकता है। ऐसी किसी घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन या कंट्रोल रूम नंबर 112 और 0181-2224417 पर तुरंत दें।
पाकिस्तान के झूठे दावे
इस बीच, सेना की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने पठानकोट और आदमपुर एयरबेस पर हमले की कोशिश की, लेकिन केवल मामूली नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज साइट को नष्ट करने का दावा पूरी तरह झूठा है।
भारतीय सेना हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और दुश्मन के हर हमले का जवाब मजबूती से दिया जा रहा है।