
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस सफलता को अंतरराष्ट्रीय पहचान तब मिली, जब ऑस्ट्रेलिया से आए एक उच्च स्तरीय 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के आम आदमी क्लीनिक मॉडल को बेहद प्रभावशाली बताया और इसे अपने देश में अपनाने में रुचि जताई।
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के सांसद डायलन व्हाइट और मैथ्यू हिलाकरी के नेतृत्व में आए इस प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मोहाली में आम आदमी क्लीनिक और पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलीरी साइंसेज (PILBS) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्लीनिकों की कार्यप्रणाली और लोगों को मिलने वाली मुफ्त सेवाओं का गहराई से निरीक्षण किया।
आम आदमी क्लीनिकों से हुए प्रभावित
प्रतिनिधिमंडल ने देखा कि इन क्लीनिकों में 80 आवश्यक दवाइयां और 38 प्रकार की डायग्नोस्टिक सुविधाएं मुफ्त दी जा रही हैं। वे यह जानकर हैरान रह गए कि सुबह 11 बजे तक ही 60 से ज्यादा मरीज अपना इलाज करवा चुके थे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल इस मॉडल से इतना प्रभावित हुआ कि अब वे इसे ऑस्ट्रेलिया में भी लागू करना चाहते हैं।
डॉ. बलबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह एक गर्व की बात है कि पंजाब की स्वास्थ्य सेवाओं को अब विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मॉडल लोगों को किफायती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण इलाज देने का बेहतरीन उदाहरण बन चुका है।
उन्नत स्वास्थ्य संस्थान की भी तारीफ
प्रतिनिधिमंडल ने PILBS जैसे तृतीयक स्तर के स्वास्थ्य संस्थान की भी सराहना की, जहाँ उन्नत चिकित्सा सेवाएं मरीजों को बेहद सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब सरकार की डॉक्टरी सेवाओं की गुणवत्ता और कुशल वितरण प्रणाली की प्रशंसा की।
खेती और पर्यावरण पर भी चर्चा
सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि इस बैठक में कृषि और पर्यावरण स्थिरता पर भी विचार-विमर्श हुआ। डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया और पंजाब की जलवायु और फसल चक्र बहुत मिलते-जुलते हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी और जैविक खेती की प्रथाओं में गहरी रुचि दिखाई। दोनों पक्षों ने जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और कृषि उत्पादकता बढ़ाने में सहयोग की संभावनाएं तलाशी।
एक्सचेंज प्रोग्राम पर सहमति
पंजाब सरकार अब ऑस्ट्रेलिया के साथ एक एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करना चाहती है, जिसके तहत पंजाब के विशेषज्ञ प्रशिक्षण के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर पंजाब आकर यहां की स्वास्थ्य व कृषि प्रणालियों का अध्ययन करेंगे।
पहले भी मिल चुकी है अंतरराष्ट्रीय मान्यता
गौरतलब है कि आम आदमी क्लीनिक को यह मान्यता पहली बार नहीं मिली है। 2023 में केन्या के नैरोबी में आयोजित ग्लोबल हेल्थ सप्लाई चेन सम्मेलन में भी इस मॉडल को वैश्विक स्तर पर सराहना मिली थी। वहां पंजाब को ‘दवाओं की कुशल डिलीवरी’ विषय पर प्रस्तुत केस स्टडी के लिए पहला पुरस्कार मिला था।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य
प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के प्रो. हरपिंदर संधू, डॉ. जसविंदर सिद्धू, प्रो. पॉल पेंग, बिज़नेस लीडर सचिन दहिया, सिंह होम्स के सीईओ परविंदर सरवरा, सिख वॉलंटियर्स ऑस्ट्रेलिया के जसमिंदर सिंह, आमीको होम्स के नवदीप सिंह हांडा सहित कई व्यवसायी और शिक्षाविद शामिल थे।