बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का चौथा आरोपी जालंधर के शंकर गाँव का मोहम्मद जशीन पहले भी कर चूका है कई वरदातें. इस बारे मे जानकारी देते हुए नकोदर के डी एस पी सुखपाल सिंह ने बताया की इसपर अलग अलग थानो मे 9 मामले दर्ज हैँ जिसमे हत्या, लूट, हथियारों की लूट और कई मामले शामिल हैँ. उन्होंने बताया जशीन की मुंबई पुलिस उनके साथ संपर्क मे है. उनके लोग यहाँ आये थे. उनके मुताबिक इसपर सिर्फ पंजाब ही नहीं हरयाणा मे भी मामले दर्ज हैँ. इसे 2022 मे जालंधर पुलिस ने पकड़ा था. तबसे लेकर अभी तब अपने गाँव नहीं आया. फिलहाल इसका पता मोहम्मद जमील अख्तर पहले यहीं थे पर अब वो यहाँ नहीं हैँ. इसकी मॉ और बहन की पहले ही मौत हो चुकी है.