हरियाणा सरकार ने सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। अब कॉम्पिटेटिव एग्जाम पास करने वाले युवाओं को ज्वॉइनिंग के लिए कैरेक्टर सर्टिफिकेट और मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी। ये डॉक्यूमेंट्स पहले आवश्यक थे, लेकिन अब इनके बिना ही ज्वॉइनिंग लेटर जारी किया जाएगा।
इस निर्णय से युवाओं को भागदौड़ से बचाया जा सकेगा, क्योंकि इन डॉक्यूमेंट्स को तैयार कराने में समय लगता है। हालांकि, उम्मीदवारों को ज्वॉइनिंग की तारीख के 2 महीने के अंदर मेडिकल सर्टिफिकेट जमा कराना होगा।
यह बदलाव हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही घोषित होने वाले 24 हजार सरकारी नौकरियों के रिजल्ट से पहले आया है।