हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पहले चर्चा थी कि सिरसा विधानसभा सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) के उम्मीदवार गोपालकांडा के लिए छोड़ सकती है लेकिन वहां भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया. अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा आज अपना नामांकन वापस लेने जा रहे हैं। इस सीट पर भाजपा हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के उम्मीदवार गोपाल कांडा को समर्थन दे सकती है।
रोहताश जांगड़ा ने पहले बताया था कि इस मामले को लेकर पार्टी कार्यालय पर मीटिंग होगी, लेकिन बाद में भाजपा ने मीटिंग की जगह बदल ली। जानकारी के अनुसार यह मीटिंग किसी गुप्त जगह पर चल रही है और इस मीटिंग में भाजपा के कई सीनियर नेता शामिल हैं।
गोपाल कांडा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वह अब भी एनडीए का हिस्सा हैं और जीतने के बाद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। उन्होंने बताया कि उनका परिवार शुरू से ही आरएसएस से जुड़ा हुआ है और उनके पिता मुरलीधर कांडा जनसंघ की टिकट पर 1952 में डबवाली सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।
भाजपा ने पहले कुरूक्षेत्र की पिहोवा सीट से उम्मीदवार बदला था। कवलदीप सिंह अजराना की जगह पर जय भगवान शर्मा डीडी को भाजपा ने टिकट दी थी।
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है, इसलिए रोहताश जांगड़ा के नामांकन वापस लेने की घोषणा के बाद सिरसा सीट पर चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी।