दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने 17 जनवरी को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने सहित कई योजनाओं का वादा किया गया। हालांकि, बीजेपी के इस ऐलान पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखा हमला बोला।
‘बीजेपी ने भी शुरू कर दी फ्री की रेवड़ी’: केजरीवाल
केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने कई बार कहा कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है। अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद ऐलान किया है कि वे भी फ्री की रेवड़ी देंगे। तो क्या अब पीएम मोदी मानते हैं कि फ्री की रेवड़ी सही है? क्या वे देश के सामने आकर कहेंगे कि पहले उन्होंने जो कहा था, वह गलत था?”
केजरीवाल ने फ्री सुविधाओं को जनता का अधिकार बताते हुए कहा, “फ्री की रेवड़ी जनता के लिए भगवान का प्रसाद है। आम आदमी पार्टी इसे हमेशा सही मानती है। लेकिन बीजेपी पहले इसका विरोध करती थी और अब वही कर रही है।”
‘बीजेपी के पास नहीं अपना विजन’
जब उनसे पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी भी बीजेपी की तरह महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने की योजना लाएगी, तो उन्होंने कहा, “हम भी कर देंगे। लेकिन सच्चाई यह है कि बीजेपी के पास अपना कोई विजन नहीं है। वे हमारे वादों को कॉपी कर रहे हैं। उनका संकल्प पत्र झूठ और खोखले वादों का पुलिंदा है।”
‘जेपी नड्डा ने ली पीएम मोदी की अनुमति?’
केजरीवाल ने सवाल किया, “जेपी नड्डा ने महिलाओं को पैसे देने का वादा किया है। क्या उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री से अनुमति ली? पीएम मोदी ने सैकड़ों बार कहा है कि फ्री की रेवड़ी देश के लिए ठीक नहीं है। अब बीजेपी खुद वही कर रही है। इससे साफ है कि बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है।”
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका संकल्प पत्र दिल्ली को मजबूत बनाने और विकास को गति देने के लिए तैयार किया गया है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “हमारे वादे सिर्फ जुमले नहीं, बल्कि जनता के लिए सच्चे समर्पण का प्रतीक हैं।”
दिल्ली चुनाव में इस बार फ्री सुविधाओं और महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता जैसे मुद्दे चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। देखना यह होगा कि जनता किस पर भरोसा जताती है।