
पंजाब में लेबर इंस्पेक्टरों (किरत इंस्पेक्टर) के 52 नए पदों पर भर्ती होने जा रही है। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने दी। उन्होंने बताया कि 9 मार्च 2025 को परीक्षा हो चुकी है और कई युवा इसे पास कर चुके हैं। जल्द ही इनकी भर्ती कर दी जाएगी, जिससे राज्य में लेबर इंस्पेक्टरों की कमी पूरी होगी।
पंजाब विधानसभा में विधायक प्रिंसिपल बुधराम ने लेबर इंस्पेक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 95 पद स्वीकृत हैं, लेकिन फिलहाल सिर्फ 35 इंस्पेक्टर ही काम कर रहे हैं। ऐसे में हर सर्कल में उनकी नियुक्ति संभव नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि बुढ़लाडा में लेबर इंस्पेक्टर सिर्फ एक दिन के लिए आता है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विधायक बुधराम ने सुझाव दिया कि अगर स्टाफ की कमी है, तो डीसी दफ्तरों में तैनात क्लर्कों को अस्थायी रूप से इस काम में लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 2-3 क्लर्कों को तैनात करके इस समस्या का समाधान किया जा सकता है, ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।
इन मुद्दों पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने कहा कि पंजाब सरकार 52 नए लेबर इंस्पेक्टरों की भर्ती करने जा रही है। उन्होंने बताया कि जो युवा परीक्षा पास कर चुके हैं, उनकी जल्द नियुक्ति होगी। इससे विभाग में इंस्पेक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा और हर सर्कल में इंस्पेक्टर की तैनाती संभव होगी।
लेबर इंस्पेक्टरों की भर्ती से मजदूरों और कर्मचारियों के अधिकारों की सुरक्षा में मदद मिलेगी। अब हर सर्कल में इंस्पेक्टर मौजूद रहेगा, जिससे मजदूरों की शिकायतों का जल्द समाधान हो सकेगा। पंजाब सरकार का यह फैसला रोजगार बढ़ाने और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।