Haryana Election: हिसार , 04 अक्टूबर । विधानसभा आम चुनाव-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने आवश्यक दिशा-निर्देश देकर 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दृष्टिगत 1333 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। इस दौरान हिसार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण एवं हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद तथा जिला के अंतर्गत आने वाले सातों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने सातों विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव को हर हाल में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया जाना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बदार्शत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश न होने दें। इसलिए मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में लोगों को एकत्रित न होने दें। उन्होंने आगे कहा कि मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम व अन्य मतदान से जुड़ी सामग्री को जमा करवाने के लिए पर्याप्त टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि वे विभिन्न रूटों पर रात्रि काल को बसों की सेवाएं सुचारू रूप से चलवाना सुनिश्चित करें ताकि पोलिंग पार्टियों में शामिल कर्मचारियों को घर पहुंचने में कोई परेशानी न हो।
उन्होंने पोलिंग पार्टियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 233 बूथों पर प्रात: 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जोकि सायं 6 बजे तक चलेगी। मतदान से पूर्व मॉक पोल होगा, जोकि संबंधित प्रत्याशियों के एजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉक पोल के बाद एजेंटों के हस्ताक्षर उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व पोलिंग पार्टियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टिंयां मॉक पोल अवश्य करवाएं और निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करवाएं। इसके साथ आयोग की गाइडलाइन व नियमों की अनुपालना को सुनिश्चित करते हुए पूरी मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जाए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए सेक्टर सुपरवाइजर व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए यह जरूरी है कि अधिकारियों को चुनाव सम्बंधी प्रक्रिया के सभी पहलुओं की जानकारी हो।