
आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। बुधवार को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हरा दिया। यह मैच आखिरी ओवर तक गया और दर्शकों को भरपूर रोमांच मिला।
चेन्नई की शानदार शुरुआत लेकिन अचानक गिरावट
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। लेकिन असली चमक दिखाई सैम करन ने, जिन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में 88 रन बनाए। उन्होंने पूरे मैदान में चौके-छक्कों की बारिश कर दी। लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि चेन्नई 200 के पार पहुंच जाएगी, तभी पंजाब के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने एक ही ओवर में हैट्रिक ली और कुल 4 विकेट झटके। इसी वजह से चेन्नई की पूरी टीम 19.2 ओवर में 190 रन पर सिमट गई।
पंजाब की जवाबी पारी में कप्तानी का कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत भी अच्छी रही। प्रभसिमरन सिंह ने तेज तर्रार 54 रन बनाए, जिससे टीम को ठोस शुरुआत मिली। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने जिम्मेदारी संभाली और 41 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने एक ओर से रन बनाए रखे, जबकि दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे।
हालांकि आखिरी ओवरों में मैच थोड़ा फंस गया था। लेकिन अंत में पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
मैच के सितारे
श्रेयस अय्यर (PBKS): 72 रन (41 गेंद) – कप्तानी पारी
प्रभसिमरन सिंह (PBKS): 54 रन (36 गेंद)
सैम करन (CSK): 88 रन (47 गेंद)
युजवेंद्र चहल (PBKS): 4 विकेट, एक हैट्रिक सहित
क्या बदला इस जीत से
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने अंक तालिका में दूसरी जगह बना ली है, जिससे उनकी प्लेऑफ में सीधे क्वालीफाई करने की संभावना मजबूत हो गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह हार बहुत भारी पड़ी, क्योंकि इस हार के साथ ही वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए।
पंजाब की योजना कामयाब
पंजाब ने इस मुकाबले में जिस तरह संयम और आक्रामकता का संतुलन बनाया, वह काबिल-ए-तारीफ है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम बहुत संगठित नजर आई। चहल की गेंदबाजी और बल्लेबाजों की सूझबूझ ने इस जीत को संभव बनाया।
—
यह मुकाबला दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया। आखिरी ओवर तक चले इस मैच में भरपूर रोमांच था। पंजाब ने जहां अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को मज़बूत किया, वहीं चेन्नई को अपने खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा।