
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विस्फोटक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल 2025 में तहलका मचा दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने महज 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी अपने नाम कर ली। इससे पहले ये रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के नाम था, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 17 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी।
बेंगलुरु की लड़खड़ाती पारी को दी जान
मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ, जहां RCB और CSK के बीच मुकाबला खेला गया। RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन शुरुआत कुछ खास नहीं रही – जैकब बेथल और विराट कोहली जल्दी पवेलियन लौट गए, जिससे टीम मुश्किल में आ गई। ऐसे समय पर मैदान में उतरे रोमारियो शेफर्ड, जिन्होंने आखिरी ओवरों में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पूरा मैच पलट दिया।
खलील अहमद के ओवर में हुई रनों की बरसात
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ खलील अहमद 19वां ओवर लेकर आए, लेकिन इस ओवर में रोमारियो ने जो किया, वो इतिहास बन गया। इस ओवर में उन्होंने चार छक्के और दो चौके लगाए, कुल मिलाकर 33 रन ठोक दिए। खलील की एक नो बॉल ने इस ओवर को और महंगा बना दिया। ये ओवर इस सीजन का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूरी की फिफ्टी
इसके बाद मथीशा पथिराना गेंदबाजी करने आए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड को एक रन पर रोक दिया, जिससे शेफर्ड को स्ट्राइक मिल गई। शेफर्ड ने इस ओवर में भी कहर बरपाते हुए दो छक्के और दो चौके जड़े और आखिरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
आंकड़ों में रोमारियो शेफर्ड की पारी
रन: नाबाद 53
गेंदें: 14
छक्के: 6
चौके: 4
स्ट्राइक रेट: 378.57
इस तूफानी पारी से न सिर्फ RCB को मजबूत स्कोर मिला, बल्कि रोमारियो ने क्रिकेट प्रशंसकों को भी रोमांचित कर दिया। उनकी यह पारी IPL इतिहास की सबसे विस्फोटक पारियों में से एक मानी जा रही है।
रोमारियो का कमाल, बेंगलुरु की वापसी
जब टीम संकट में थी, तब रोमारियो ने अपने बल्ले से एकतरफा मुकाबले को RCB के पक्ष में मोड़ दिया। उनकी यह इनिंग सिर्फ तेज़ अर्धशतक नहीं थी, बल्कि यह टीम के लिए जीवनरेखा बन गई। आईपीएल में ऐसे पलों का महत्व बेहद खास होता है और रोमारियो शेफर्ड ने ये साबित कर दिया कि वो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं।