
आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली को जहरीला पानी भेज रही है। केजरीवाल ने कहा, “हरियाणा से जो पानी दिल्ली आ रहा है, उसमें बीजेपी सरकार ज़हर मिला रही है। अगर दिल्ली के लोग बीजेपी को वोट नहीं दे रहे हैं, तो क्या आप उन्हें ज़हरीला पानी देकर मार देंगे?”
केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए इसे देश की “सबसे गंदी राजनीति” करार दिया। उन्होंने कहा, “देश ने आज तक इतनी घटिया राजनीति नहीं देखी। यह सीधे-सीधे दिल्ली के लोगों को मारने की साजिश है।”
उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सतर्कता और मेहनत से इस साजिश का पर्दाफाश हुआ। जल बोर्ड के कर्मचारियों ने इस समस्या की पहचान की और सीमा पर ही जहरीले पानी को रोक दिया। केजरीवाल ने कहा, “अगर यह जहरीला पानी दिल्ली में आ जाता और पीने के पानी में मिल जाता, तो न जाने कितने लोग मारे जाते। यह तो सामूहिक नरसंहार (मास जेनोसाइड) जैसी घटना होती।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत गंभीर है और इस तरह की साजिश को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार से इस मुद्दे पर जवाब मांगा है।
अरविंद केजरीवाल के इन आरोपों ने सियासी माहौल गरमा दिया है। बीजेपी ने हालांकि इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए इसे केजरीवाल की राजनीति का हिस्सा बताया है। लेकिन जनता के बीच इस मुद्दे पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
आखिरकार, सच्चाई क्या है, यह तो जांच के बाद ही सामने आएगी। लेकिन इस घटना ने दिल्ली और हरियाणा के बीच राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है।