
पंजाब में चल रहे ‘युद्ध नशों के खिलाफ’ अभियान के 53वें दिन भी पुलिस की तगड़ी कार्रवाई जारी रही। पंजाब पुलिस ने राज्यभर में एक दिन में 76 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से 3.5 किलो हेरोइन, 1 किलो अफीम और 1.09 लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की गई है। इस अभियान के तहत अब तक कुल 7036 नशा तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था, अर्पित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान एक व्यापक योजना के तहत चलाया जा रहा है। इस दिन की कार्रवाई में 75 वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे। 150 से भी ज्यादा पुलिस टीमों ने पूरे पंजाब में 345 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 49 एफआईआर दर्ज की गईं।
पुलिस टीमों ने 374 संदिग्ध लोगों की गहन जांच-पड़ताल की। इस अभियान के तहत न सिर्फ नशा बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, बल्कि नशे की लत से पीड़ित लोगों को भी इलाज के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस दिन दो व्यक्तियों को नशा छुड़वाने और पुनर्वास केंद्र में इलाज के लिए तैयार किया गया है।
सिर्फ सड़क पर ही नहीं, बल्कि जेलों के अंदर भी इस अभियान की पहुँच है। विभिन्न जेलों में तलाशी मुहिम चलाई गई, ताकि कैदियों तक नशे की पहुंच पर भी रोक लगाई जा सके।
पंजाब सरकार और पुलिस का यह कदम राज्य को नशे की चपेट से बाहर निकालने की ओर एक बड़ा प्रयास है। यह मुहिम न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत कर रही है, बल्कि समाज में जागरूकता और सुधार की लहर भी ला रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही यह मुहिम अब एक जन आंदोलन का रूप लेती जा रही है, जिसमें सरकार, पुलिस और आम लोग मिलकर पंजाब को नशामुक्त बनाने का संकल्प ले रहे हैं।