दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुमारी सैलजा अचानक दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुँच गई। ये मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है, कुमारी सैलजा और सोनिया गांधी के बीच करीब आधे घंटे की मीटिंग चली। जिसके बाद सैलजा मीडिया से बिना बात किए वहां से निकल गईं। कुमारी सैलजा की इस मुलाकात के बाद हरियाणा की राजनीति व खास तौर पर पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के गुट में हलचल पैदा हुई है। बता दें कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। ऐसे में सोनिया और सैलजा की इस मुलाकात को अहम बताया जा रहा है।
कुमारी सैलजा क्यों थी नाराज
कुमारी सैलजा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुड्डा खेमे के द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज होकर तकरीबन 12 दिन चुनाव प्रचार से दूर रही थीं। इस दौरान दिल्ली में अपने आवास में अपने समर्थकों के साथ बैठकें करना शुरू कर दी थी। हालांकि राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे के आश्वासन के बाद 26 सितंबर से वे दोबारा प्रचार में उतरी थी।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होने वाला है। मतदान से दो दिन पहले कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंची।