नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। सैनी का शपथ ग्रहण समारोह पंचकुला में होगा. हरियाणा सरकार की नई कैबिनेट में अनिल विज, कृष्ण लाल मिढ़ा, श्रुति चौधरी, अरविंद कुमार शर्मा, विपुल गोयल, निखिल मदान को जगह मिल सकती है. बता दें कि नायब सैनी ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने राजधानी में केंद्रीय मंत्री और हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की. आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.