
पंजाब सरकार ने सूबे के लोगों को 406 तरह की सरकारी सेवाएं घर बैठे उपलब्ध कराने की सुविधा दी है। पहले इस सेवा के लिए 120 रुपये फीस ली जाती थी, लेकिन अब इसे घटाकर सिर्फ 50 रुपये कर दिया गया है। इस फैसले की घोषणा हाल ही में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश करते समय की।
आज कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने पंजाब विधानसभा में बताया कि डोरस्टेप डिलीवरी सेवा हर क्षेत्र तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को फोन करने पर यह सेवा नहीं मिलती, तो सरकार को इसकी जानकारी दी जाए।
विधायक ने उठाया सेवा केंद्रों का मुद्दा
विधानसभा में दसूहा से विधायक करमबीर सिंह घुम्मण ने अपने क्षेत्र में बंद पड़े सेवा केंद्रों और डोरस्टेप डिलीवरी सेवा की दिक्कतों का मुद्दा उठाया।
उन्होंने बताया कि कंडी इलाके में 104 गांव हैं, लेकिन तलबवाड़ा शहर में सिर्फ दो सेवा केंद्र काम कर रहे हैं। इसके अलावा, दतारपुर और अमलोह में स्थित सेवा केंद्रों को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को अपने सरकारी काम करवाने के लिए दूर-दराज जाना पड़ता है।
विधायक घुम्मण ने सरकार से बंद पड़े सेवा केंद्रों को फिर से चालू करने की मांग की, ताकि लोगों को आसानी हो। उन्होंने यह भी बताया कि नेटवर्क की समस्या के कारण कई जगहों पर डोरस्टेप डिलीवरी सेवा नहीं पहुंच पा रही है।
मंत्री अमन अरोड़ा की प्रतिक्रिया
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने इस मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार इन सेवा केंद्रों में लोगों की आमद की समीक्षा करेगी और इसके बाद इन्हें फिर से खोलने का फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डोरस्टेप डिलीवरी सेवा पंजाब के हर कोने में उपलब्ध कराई जा रही है, चाहे वह इलाका कितना भी दूर या दुर्गम क्यों न हो। इसीलिए इस बार की बजट घोषणा में इसकी फीस को 120 रुपये से घटाकर 50 रुपये किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
अरोड़ा ने कहा कि अगर कोई ‘सेवा सहायक’ फोन करने के बावजूद सेवा देने नहीं आता, तो सरकार को इसकी सूचना जरूर दें। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि यह सेवा विशेष सुविधा नहीं, बल्कि हर नागरिक का अधिकार है।
पंजाब सरकार की डोरस्टेप डिलीवरी सेवा आम जनता के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है। सरकार इसे हर इलाके में बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है। अब सिर्फ 50 रुपये में घर बैठे 406 सरकारी सेवाएं मिलेंगी, जिससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।