
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े आतंकवादी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है। उसे यूपी के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। लाजर मसीह अमृतसर जिले के कुरलियां गांव का रहने वाला है और वह बीकेआई के जर्मनी स्थित सदस्य स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के इशारों पर काम कर रहा था। इसके अलावा, वह पाकिस्तान की आईएसआई के सीधे संपर्क में था।
गिरफ्तारी से पहले फरार हुआ था आरोपी
पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई लाजर मसीह के सितंबर 2024 में अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल से फरार होने के लगभग पांच महीने बाद की गई। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी, क्योंकि वह पंजाब में कई आपराधिक और आतंकी गतिविधियों में शामिल था।
आतंकी संगठनों से था सीधा संपर्क
लाजर मसीह सिर्फ एक साधारण अपराधी नहीं बल्कि खतरनाक आतंकी संगठनों से जुड़ा व्यक्ति है। वह न सिर्फ पाकिस्तान स्थित बीकेआई मास्टरमाइंड हरविंदर रिंदा का सहयोगी था, बल्कि अमेरिका में रह रहे बीकेआई के आतंकी हैपी पासियन से भी सीधा संपर्क रखता था। इस गिरोह का मकसद पंजाब और भारत में आतंक फैलाना था।
हथियार और विस्फोटक बरामद
गिरफ्तारी के दौरान लाजर मसीह के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। इसमें शामिल हैं:
- 3 हैंड ग्रेनेड
- 2 जिलेटिन रॉड्स
- 2 डेटोनेटर
- 7.62 एमएम नोरिंको एम-54 टोकरेव पिस्टल (यूएसएसआर की बनी विदेशी पिस्टल)
- 13 जिंदा कारतूस
कई आपराधिक मामलों में वांछित
लाजर मसीह के खिलाफ पंजाब में पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
- अमृतसर ग्रामीण के कम्बो थाना क्षेत्र में विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज एक मामला जिसमें उसने जीवन फौजी को विस्फोटक, हथियार और नशीले पदार्थों की सप्लाई में मदद की थी।
- अमृतसर के झंडेर थाना क्षेत्र में एक और मामला दर्ज है। इसमें उसने कलानौर और डेरा बाबा नानक इलाकों में टारगेट किलिंग (सुनियोजित हत्या) के लिए हथियार और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की थी।
जांच जारी, बड़े खुलासे संभव
DGP गौरव यादव ने कहा कि इस मामले की जांच अभी जारी है। लाजर मसीह से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, जिससे पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से जांच रही हैं, ताकि भारत में आतंकी गतिविधियों को रोका जा सके।
लाजर मसीह की गिरफ्तारी भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे पंजाब में सक्रिय आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आतंकियों की तलाश में जुटी है।