झारखंड के गोड्डा जिले के मेहरमा में आयोजित चुनावी जनसभा में कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को जोरदार भाषण दिया। उन्होंने अपने संबोधन में जातीय जनगणना को राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बिंदु बताते हुए कहा कि इस जनगणना के संपन्न होने से देश की सामाजिक संरचना में व्यापक परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा, “जिस दिन जातीय जनगणना हो गई, उसी दिन से देश का चेहरा बदल जाएगा। दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को उनकी असली ताकत का एहसास होगा और इसके बाद एक नई राजनीति की शुरुआत होगी।”
लोकसभा में जातीय जनगणना का प्रस्ताव पास करने का वादा
राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भले ही भाजपा जातीय जनगणना की मांग को नकारती रही हो, लेकिन कांग्रेस इसे लोकसभा में प्रस्तावित करेगी और पारित कराएगी। उन्होंने कहा, “दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की सही संख्या सामने आते ही हम आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा को तोड़ देंगे और झारखंड से दिल्ली तक इसे लागू करेंगे।”
आरक्षण में वृद्धि की घोषणा
राहुल गांधी ने झारखंड में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण में कटौती का आरोप लगाते हुए कहा, “झारखंड में भाजपा सरकार ने पिछड़ों के आरक्षण को 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया। हमारी सरकार बनते ही हम एसटी का आरक्षण 26 से 28 प्रतिशत, एससी का 10 से 12 प्रतिशत और पिछड़ों का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर देंगे।”
विचारधारा की लड़ाई
राहुल गांधी ने झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावों को एक विचारधारा की लड़ाई बताते हुए कहा, “यह सिर्फ राजनीतिक मुकाबला नहीं है। एक तरफ भाजपा और आरएसएस अंबेडकर और गांधीजी के संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इसे बचाने के लिए संघर्षरत हैं।”
प्रधानमंत्री पर तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी कहते हैं कि राहुल गांधी लाल किताब दिखा रहे हैं जिसके पन्ने खाली हैं। ऐसा वे इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने इसे पढ़ा नहीं है। अगर उन्होंने इसे पढ़ लिया होता तो वे देश में नफरत और हिंसा नहीं फैलाते।” उन्होंने कहा कि देश की शीर्ष ब्यूरोक्रेसी में आदिवासियों और पिछड़ों की हिस्सेदारी बहुत कम है।
“देश की जीएसटी नीति को तय करने वाले 90 अफसरों में सिर्फ एक आदिवासी अफसर है, जबकि आदिवासी आबादी आठ प्रतिशत है। पिछड़ों की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक होने के बावजूद उनके मात्र तीन अफसर हैं जो आर्थिक निर्णयों में हिस्सेदारी निभाते हैं।”
महिलाओं और किसानों के लिए घोषणाएं
राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं के खातों में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हम धान की एमएसपी 3200 रुपये करेंगे और गरीबों के लिए 15 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा योजना लाएंगे, जिससे बीमार पड़ने पर उन्हें एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा।”
गरीबों और किसानों का सम्मान
राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी चाहती है कि देश केवल अरबपतियों का न हो, बल्कि सभी का हो। किसानों का सम्मान होना चाहिए और उन्हें सही अवसर मिलने चाहिए। नोटबंदी ने छोटे व्यवसायियों को खत्म कर दिया, जबकि जीएसटी का लाभ केवल बड़े कारोबारियों को हुआ है।”
रोजगार का वादा
उन्होंने झारखंड की सरकार बनने पर अगले पांच वर्षों में दस लाख रोजगार देने की बात भी कही। यह वादा कांग्रेस की गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए समर्पित नीतियों का हिस्सा है। राहुल गांधी ने कहा, “हम झारखंड के लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और राज्य को विकास के पथ पर ले जाएंगे।”