
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का अगला मुकाबला गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) से है। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में अब तक RCB को अपने घरेलू मैदान पर खेले तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में टीम इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज कर अपनी होम ग्राउंड पर परफॉर्मेंस में सुधार करना चाहेगी।
चिन्नास्वामी में संघर्ष कर रही RCB
RCB ने इस सीजन में दूसरे मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अपने घर में टीम दबाव में खेलती नज़र आई है। बल्लेबाज़ हों या गेंदबाज़, दोनों ही यूनिट्स पिच से तालमेल नहीं बैठा पाए हैं। यहां की पिच धीमी है और बल्लेबाज़ कंफ्यूज दिखाई दे रहे हैं कि आक्रामक खेलें या संभल कर। इसी वजह से टीम यहां अब तक 8 विकेट पर 169, 7 विकेट पर 163 और 14 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 95 रन ही बना सकी है।
दूसरे मैदानों पर जहां टीम ने प्रति ओवर 9-10 रन की दर से स्कोर किया है, वहीं चिन्नास्वामी में ये दर 7-8 रन प्रति ओवर रही है।
विराट कोहली चमके, बाकी से उम्मीद बाकी
RCB की बल्लेबाज़ी में विराट कोहली अब तक शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने इस सीजन में 64 की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, टीम को फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार से अभी और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
गेंदबाज़ी में भी RCB ने पिच से मदद के बावजूद कोई खास कमाल नहीं किया है। अगर टीम को घरेलू मैदान पर जीत हासिल करनी है, तो गेंदबाज़ों को सटीक लाइन-लेंथ और विकेट लेने की रणनीति के साथ उतरना होगा।
अंक तालिका में टक्कर
RCB इस वक्त 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। लेकिन पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 10 अंक हैं, ऐसे में एक हार RCB की स्थिति को बिगाड़ सकती है।
राजस्थान के सामने कप्तानी की चुनौती
दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में कई परेशानियों से जूझ रही है। सबसे बड़ी चुनौती है – कप्तान संजू सैमसन का चोटिल होना। उनकी गैर-मौजूदगी में रियान पराग टीम की कप्तानी करेंगे। राजस्थान फिलहाल 4 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
राजस्थान के बल्लेबाज़ भले ही फॉर्म में दिख रहे हैं, जैसे यशस्वी जायसवाल, पराग, हेटमायर और नितीश राणा – लेकिन गेंदबाज़ी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। वानिंदु हसरंगा ने अब तक 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं, पर वो भी सिर्फ एक मैच में 4 विकेट लेकर छाए थे, बाकी में वो फीके रहे।
जोफ्रा आर्चर (8 विकेट), महेश तीक्षणा (7 विकेट) और संदीप शर्मा (6 विकेट) ने अब तक औसत प्रदर्शन किया है।
यह मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं बल्कि RCB के लिए आत्म-सम्मान और घरेलू मैदान पर जीत की तलाश का है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को कप्तानी संकट और गेंदबाज़ी के कमजोर प्रदर्शन से जूझते हुए वापसी करनी है। दोनों टीमें जीत की भूखी हैं, और ऐसे में चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकती है।