चंडीगढ़ 11 अक्तूबर- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मंडियों में धान खरीद कार्य में किसानों व आढ़तियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। किसानों की धान जैसे ही मंडी में आती है उसे सम्बन्धित एजेंसी नियमों के तहत खरीदना सुनिश्चित करे। धान खरीद कार्य में लाडवा में लापरवाही बरतने के मामले में हैफेड के मैनेजर/इंस्पेक्टर कुलदीप जांगडा को व डीएफएससी विभाग के इंस्पेक्टर संदीप अहलावत को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आज पिपली, लाडवा व बाबैन मंडी का दौरा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अनाज मंडी का दौरा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान खरीद का कार्य सुचारू रूप से हो और उसकी लिफ्टिंग भी समयबद्ध तरीके से होनी चाहिए। किसानों को उनकी फसलों की अदायगी भी निर्धारित समय पर होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों व आढ़तियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए ताकि किसानों को मंडियों में अपनी फसलों को बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सम्बन्धित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे कि मंडी में जैसे ही किसान अपनी धान की फसल लेकर आता है उसकी धान एमएसपी पर खरीदी जाए।