
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज धूरी पहुंचे, जहाँ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने राज्य में सहकारी संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी और किसानों के जज़्बे की खुलकर तारीफ की।
सीएम मान ने बताया कि धूरी सर्कल की 39 सहकारी सभाओं ने अपने बेहतरीन कामकाज से 99 प्रतिशत से ज्यादा ऋण वसूली कर पूरे पंजाब में एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा, “धूरी सर्कल ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। यहां के किसानों ने समय पर कर्ज चुकाकर यह साबित कर दिया है कि जब इरादा नेक हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इन सभाओं को सम्मानित कर गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि धूरी हलके में कोऑपरेटिव बैंक की 99% ऐतिहासिक रिकवरी हुई है, जो पूरे राज्य के लिए प्रेरणा है। इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्होंने धूरी के लोगों का धन्यवाद और सम्मान किया।
भगवंत मान ने कहा कि संगरूर ज़िले के लोग हमेशा से साहसी और आगे बढ़कर काम करने वाले रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पंजाब में जब भी बदलाव और इंकलाब की बात हुई, तो इसकी शुरुआत सबसे पहले संगरूर की धरती से ही हुई।
सीएम ने इस मौके पर सहकारिता मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि गांवों के विकास, किसानों की आर्थिक मजबूती और युवाओं को रोजगार देने में सहकारी संस्थाओं की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने बताया कि सरकार सहकारी संस्थाओं को डिजिटल तकनीक, ट्रेंनिंग और फंडिंग के जरिए और मज़बूत बना रही है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार किसानों और आम लोगों के हक में फैसले लेती रहेगी। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद पंजाब को फिर से खुशहाल बनाना है, और यह तभी संभव है जब गांव और किसान मजबूत होंगे।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सहकारी सभाओं के सदस्य, किसान और स्थानीय लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि धूरी ने पूरे पंजाब के सामने एक नई राह दिखाई है।